बांदा। करंट लगने से किशोर की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। चिकित्सकों ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी, लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को वापस घर ले गए।
मरका थाना क्षेत्र के सांड़ा गांव निवासी सोनू (17) मंगलवार की सुबह पंखे का प्लग लगा रहा था, तभी उसका हाथ कटे हुए तार में छू गया, जिससे वह चिपक गया। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो आनन-फानन प्लग हटाकर उसे करंट से अलग किया। देखा तो सोनू की सांसें चल रही थीं। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी। परिजन पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए शव को वापस गांव ले गए।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी