मथुरा । हर दुकानदार की इच्छ होती है उसकी दुकान का नाम हो। लोग जानें और वह ब्रांड बने। लेकिन गोवर्धन में एक ऐसी दुकान है जो हर साल चोरी होने के लिए कस्बे में नामचीन हो चली है। पांच बार दुकान में चोरी हुई है पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। शनिवार की रात को चोरों दीवार काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और करीब 1.5 लाख रूपये का सामान पार कर ले गए।
दुकान मालिक ओमप्रकाश सैनी के मुताबिक तीन साल से लगातार चोरी हो रही हैं कोई हमारे पीछे पडा है। पिछली साल कुछ गया नहीं था शटर तोड कर चोरी का प्रयास किया गया था, इससे पहले चौकी तोड कर चोर दुकान में घुसे थे और माल ले गए थे। उससे पहले शटर तोड कर चोरी की थी। इस बार दीवार तोड कर चोरी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना आ गई है। इस बार सिगरेट, गोल्डमोहर, पाउच, मुनक्का, किसमिस, काजू आदि करीब डेढ से दो लाख के करीब का सामान चोरी हुआ है।
गोवर्धन के सकरवा रोड पर स्थित परचून की आरके ट्रेंड्स की दुकान को अपना निशाना बनाया। दुकान की दीवार काटकर माल ले गए। विगत कई वर्षों से लगातार पांचवीं बार चोरों ने दुकान में सेंध लगाई है। वहीं चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज देखे हैं। दुकानदार को उम्मीद है कि इस बार चोरी की घटना को पुलिस खोल देगी।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी