लखनऊ। सात साल पहले शादी का झांसा देकर आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया था पुलिस मुकदमा दर्ज करके लगातार बरामदगी का प्रयास कर रही थी। सीओ मलिहाबाद ने कुछ दिन पहले एक टीम बनाकर सख्त निर्देश जारी किए थे और रविवार को आखिरकार अपहरण हुई महिला  को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिल गई।
        सात साल पूर्व 2014 में हसनापुर की रहने वाली नाबालिग छात्रा को मूलतरू कन्नौज जनपद व आस्थाई तौर पर मुंशीगंज कस्बा मलिहाबाद के रहने वाले शिव सिंह यादव के बेटे अंकुर उर्फ हिमांशू यादव  जो छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था वह बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में 2017 में कोतवाली मलिहाबाद पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना चल रही थी इस बीच कुछ दिन पूर्व सिओ मलिहाबाद नवीना शुक्ला ने टीम बनाकर जल्द से जल्द अपहृता के बरामदगी के निर्देश दिए थे। रविवार को टीम को उस समय बड़ी सफलता हांथ लगी जब यह लोग गस्त पर निकले हुए थे, जब टीम बुलाकीहार मोड़ के पास पहुंची पैदल जा रहे बच्चों के दम्पत्ति को रोंका तो सारी परतें खुलती चली गईं पता चला कि यह हसनापुर के रहने वाले रामस्वरूप की बेटी अर्चना रावत है जिसे आरोपी भगा ले गया था।
अर्चना ने कहा कि हिमांशू यादव जब मुझे शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया था तब मैं नाबालिग थी उसके बाद उसने मेरी शादी विपिन कुमार से करवा दी हमारे दो बच्चे हैं अब लोग खुशी खुशी अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                              

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन