मथुरा। अपनी शादी के कार्ड बांटने निकले युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक की 16 फरवरी को शादी थी। मथुरा में धोली प्याऊ क्षेत्र में हुई। मृतक की शिनाख्त नौहझील के बाजना निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।
थाना नौहझील क्षेत्र के बाजना निवासी 32 वर्षीय रवि कुमार की 16 फरवरी को शादी थी। परिवारी जनों के मुताबिक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा रवि शादी की खातिर कार्ड बांटने शुक्रवार को घर से निकला था तब से उसका कुछ पता नहीं चला रविवार को जीआरपी द्वारा उन्हें सूचना दी गई के रवि का शव धोली प्याऊ क्षेत्र में रेलवे की पटरी पर पड़ा हुआ है, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।
परिजनों का कहना था कि संभवत रेल में चढ़ते वक्त उसके साथ यह हादसा घटित हुआ लेकिन सवाल इस बात का भी है कि रवि को बिना स्टेशन पहुंचे चलती ट्रेन में चढऩे की आखिर क्या आवश्यकता और जल्दबाजी थी, बहरहाल घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है घटना के संबंध में मृतक के पिता ने जानकारी दी।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग