कुशीनगर। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ में सोमवार को एक अनियंत्रित कार ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया। बाइक सवार मौके पर गिर गया। सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से घायल युवक खड़ा नहीं हो पा रहा था। परिजन उसे कसया स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ के मिश्रौली टोला निवासी रामप्रीत गोंड(40) पुत्र मंहगू गोंड बाइक से कहीं जा रहे थे। वे लिंक सड़क से कसया-तमकुहीरोड मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे कि पश्चिम दिशा से आ रही अनियंत्रित कार संख्या यूपी 57 एएच 4867 ने बाइक में ठोकर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक को नींद आ रही थी। घटना में युवक मौके पर ही गिर गया और उठ नहीं पा रहा था। सूचना पर पहुची पुलिस व घायल के परिजन दुर्घटना कारित करने वाले कार से लेकर कसया स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां एक्सरे कराने के बाद चिकित्सक ने रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर बताया। सिर में भी गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग