लखनऊ। विकासनगर के कल्याण मंडप मैरिज हाल में रविवार रात एक विवाह समारोह का आयोजन था। अगवानी की तैयारी चल रही थी। बरात उठी और दूल्हा कार में बैठा था। अचानक कार में आग लग गई। आनन फानन दूल्हे ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया। कार तिलक में मिली थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
कल्याणपुर निवासी चेतन आनंद पीएचडी के छात्र हैं। विकास नगर के सेक्टर-आठ स्थित कल्याण मंडप में रविवार रात उनकी शादी का आयोजन था। बरात रात करीब आठ बजे पहुंचे। इसके बाद नाश्ते के बाद आगवानी के लिए बरात उठी। चेतन आनंद कार में बैठे थे। इस बीच अचानक कार से धुआं निकलने लगा। जब तक चेतन और चालक कुछ समझता, कार से आग की लपटें निकलने लगीं। घटना से अफरा-तफरी मच गई। दूल्हे और चालक आनन फानन कार से बाहर निकले। लोगों ने दमकल को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने दो गाडिय़ों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन