देहरादून। विधानसभा चुनाव ( Vidhan Sabha Chunav ) करीब आते देख वर्चस्व की जंग और एक दूसरे के इलाके में दखल से सत्तारूढ़ दल में प्रत्यक्ष रूप से संघर्ष शुरू हो गया है। ताजा मामला रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ से जुड़ा है , जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का करीबी माना जाता है। बहुगुणा के साथ ही काऊ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। हालांकि हालिया घटनाक्रम में उमेश की पैरवी में अभी तक बहुगुणा तो नहीं, लेकिन हरक सिंह रावत जरूर कूद पड़े हैं। असल में छह वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड में जिस तरह दल बदल की राजनीति की शुरुआत हुई उसकी अंदरूनी कश्मकश और वर्चस्व की जंग के प्रभाव अब बाहर खुलकर दिखाई देने लगे हैं।
कुछ भाजपाई विधानसभा चुनाव ( Vidhan Sabha Chunav ) के लिहाज से मुफीद सीटों पर गैर भाजपाई गोत्र के विधायकों को सहन नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस से भाजपा में गए काबीना मंत्री डॉक्टर हरक सिंह व कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष सतेंद्र सत्याल का विवाद किसी से छिपा नहीं है। अब नया विवाद रायपुर विधानसभा क्षेत्र में पैदा हो गया है। रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पार्टी पदाधिकारियों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। मामला इतना गंभीर हो चुका है कि डॉ हरक सिंह रावत भी उमेश शर्मा के पक्ष में आ गए हैं।
काऊ का यह कहना कि उनकी आपत्ति पर यदि भाजपा हाईकमान ने संज्ञान नहीं लिया था उनके पास बाहर भी संगठन है। उनके इस बयान के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं कि मामला काफी गंभीर है और भाजपा संगठन से इतर भी फैसला लिया जा सकता है। जिन राजनीतिक प्रतिनिधियों को एग्रेसिव पॉलिटिशियन के नाम से जाना जाता है उनमें उमेश शर्मा काऊ भी एक माने जाते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपने क्षेत्र में होने वाले कामकाज में किसी भी प्रकार का कोई दखल नहीं चाहते।
ऐसे विवाद को सुलझाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निर्देश पर व्यवस्था दी गई कि विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक करेंगे। वह व्यवस्था अभी भी चली आ रही है। बताया जाता है कि उमेश शर्मा से जुड़े मामले में नाराजगी की वजह एक और भी है। सत्तारूढ़ दल के कुछ चेहरे अगला विधानसभा चुनाव रायपुर से लडऩा चाहते हैं।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती