December 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Urfi Javed Video: आग बबूला हुईं उर्फी जावेद, Urfi Javed के साथ चुपके से ये हरकत कर रहा था शख्स, Urfi ने सरेआम किया बेइज्जत

Urfi Javed Video: आग बबूला हुईं उर्फी जावेद, Urfi Javed के साथ चुपके से ये हरकत कर रहा था शख्स, Urfi ने सरेआम किया बेइज्जत

उर्फी जावेद Urfi Javed अपने ड्रेसिंग सेंस और बयानों के लेकर तो खबरों में रहती हैं, सोशल मीडिया पर उर्फी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस गुस्से में तिलमिलाती नजर आईं। वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्फी एक शख्स पर अपने गुस्से की आग बरसाती दिखीं। उर्फी ने एक शख्स को रंगेहाथ पकड़ा, जो उनके साथ वो कर रहा था, जिसकी उन्होंने उसे इजाजत नहीं दी थी. बस फिर क्या था… उर्फी ने शोर किया और हंगामा हो गया. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है.

Urfi Javed Video: Urfi Javed became enraged, the person was secretly doing this act with Urfi Javed, Urfi publicly insulted

सेट पर क्यों लड़ी उर्फी?
उर्फी को हाल ही में एक सेट पर एक शख्स के साथ लड़ते हुए देखा गया. दरअसल, सेट पर एक शख्स ने बिना उनकी इजाजत के उनका वीडियो चुपके से बना लिया था. उर्फी से उस शख्स को नोटिस किया और जाकर उससे बात की, जब वह नहीं माना तो उर्फी ने हंगामा कर दिया और उससे फोन दिखाने की बात कही.

उर्फी ने कैसे मचाया हंगामा?
उर्फी को शोर सुनकर सेट पर मौजूद लोग और टीम मेंबर्स भी आ गए. मशहूर पैपराजी विरल भायनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस उस शख्स के पास गईं और अपना फोन चेक कराने के लिए कहा. इसके बाद एक शख्स आया और उसने उस शख्स के हाथ से फोन लिया और वीडियो देखा. एक टीम मेंबर से उर्फी ने शिकायत की कि जब उन्हें बोला गया था कि वीडियो नहीं बनेगा तो फिर क्यों बन रहा है.

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
उर्फी अपने बॉडीगार्ड से शख्स का फोन लेने के लिए कहती हैं। उर्फी का एंग्री अवतार देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, कुछ लोग उर्फी के इस एक्शन को सही ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि बिना इजाजत लिए वीडियो नहीं बनाना चाहिए था।

error: Content is protected !!