लखनऊ । प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने फैसला लिया है कि अब 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
बताते चले इसके पहले भी कम से कम दो बार स्कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन