January 11, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

UP TET  की परीक्षा निरस्त,अगली तिथि जल्द घोषित, STF जांच में जुटी

 

UP TET  की परीक्षा निरस्त,अगली तिथि जल्द घोषित, STF जांच में जुटी

         प्रयागराज । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का पर्चा लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी गयी है। यह पर्चा सोशल मीडिया पर गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल हो रहा था। छात्रों का कहना है कि उनके साथ धोखा हो रहा है, पेपर कैसे लीक हो गया। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त करने की जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त परीक्षा अगले महीने करायी जायेगी। जल्दी ही नयी तारीख की घोषणा की जायेगी। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में पहली बार लाइव सीसीटीवी सर्विलांस की व्यवस्था की गई थी। इसका मकसद हर हाल में बिना नकल के परीक्षा कराना था। इसे हर परीक्षा केंद्र पर एक्टिव किया गया था। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ में हो रही थी। दावा किया गया था कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो वह फौरन पकड़ में आ जाएगी। हालांकि, इस सब से पहले ही परीक्षा का पर्चा लीक होने से उसे कैंसिल करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा दो पालियों में होनी थी। पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 5 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। पहली पाली में प्रदेश के 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। इस बार यूपीटीईटी में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जानकारी के अनुसार मेरठ और प्रयागराज से सात लोगों को पकड़ा गया है। इनके फोन से पेपर शेयर हो रहे थे। इसमे कुछ चिन्हित सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं। पेपर कैंसिल कर दिया गया है। एसटीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!