November 18, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

UP School Holidays - DM का आदेश, 5वीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, 12वीं तक के छात्रों के लिए आया नया आदेश

UP School Holidays – DM का आदेश, 5वीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, 12वीं तक के छात्रों के लिए आया नया आदेश

UP School Holidays – DM’s order, all schools up to 5th will remain closed till January 20, new order for students up to 12th

आगरा। बढ़ते ठण्ड और शीतलहर को देखते हुए DM जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। शीत लहर के कारण कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 20 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कक्षा 6 से 12 के विद्यालय 16 जनवरी से खुलेंगे।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसको देखते हुए इन आगरा के जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया हैं और विद्यालयों का समय बदला गया है। कक्षा 6-12 तक के विद्यालय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

UP School Holidays - DM का आदेश, 5वीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, 12वीं तक के छात्रों के लिए आया नया आदेश
UP School Holidays

जनवरी की शुरुआत से ही आगरा भीषण ठंड की चपेट में है। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कक्षा 5 तक के विद्यालयों का अवकाश 20 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा। लिहाजा कक्षा 5 तक के विद्यार्थी सीधे 23 जनवरी को ही स्कूल जाएंगे। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश मिलेगा। ये छात्र 16 जनवरी से स्कूल जाएंगे

UP School Holidays - DM का आदेश, 5वीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, 12वीं तक के छात्रों के लिए आया नया आदेश
UP School Holidays

मौसम विभाग के मुताबिक अभी सर्द रातें और शीतलहर सताएंगी। ऐसी सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने 20 जनवरी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 5वीं कक्षा तक के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही 12वीं तक के छात्रों को भी बड़ी राहत दी है।
जिलाधिकारी ने भानूचंद्र गोस्वामी पहले से पांचवी तक के सभी स्कूलों का अवकाश 20 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश होने के कारण 12वीं तक के विद्यालयों का अवकाश रहेगा। इसके बाद 12वीं तक की छात्रों को राहत देते हुए 16 जनवरी से कक्षा 6 और इससे ऊपर के विद्यालय दोपहर 11:00 से 3:30 तक संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

UP School Holidays - DM का आदेश, 5वीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, 12वीं तक के छात्रों के लिए आया नया आदेश
UP School Holidays

बता दें जनवरी में सर्दी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड का आगाज हुआ और नए साल पर जनवरी माह में सर्द मौसम ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी। न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान भी न्यूनतम स्तर तक पहुंचा। बुधवार रात के 4.7 डिग्री के न्यूनतम तापमान के बाद बृहस्पतिवार रात को गत रात का रिकॉर्ड भी टूट गया।

न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री रह गया। इससे पहले 2 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री के निचले स्तर पर पहुंचा था। रजाई के अंदर भी लोग सर्दी महसूस कर रहे थे। फुटपाथ पर रात गुजारने वालों ने अलाव का सहारा लिया तो घरों में ब्लोअर और रूम हीटर ने कमरे के तापमान को सामान्य करने में मदद की।

error: Content is protected !!