January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

UP ELECTION 2022: स्थगित हो सकते है यूपी विधानसभा चुनाव! चुनाव आयोग करेगा फैसला

           

UP ELECTION 2022: स्थगित हो सकते है यूपी विधानसभा चुनाव! चुनाव आयोग करेगा फैसला

नई दिल्ली । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को बढ़ते खतरे के बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पीएम और चुनाव आयोग से अपील की है कि यूपी चुनाव ( UP ELECTION 2022)  स्थगित कर दिए जाएं। क्या अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव स्थगित होंगे? इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह केवल चुनाव आयोग को तय करना है कि चुनाव होने चाहिए या नहीं।
     अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा, जब भारत का चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता लगाता है, तो उन्हें तय करना होता है कि चुनाव कब होंगे। गौरतलब है आगामी राज्यों के चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की 27 दिसंबर को बैठक होनी है। जिसके बाद फैसला लिया जाएगा कि कोरोना के मद्देनजर चुनाव कराना उचित है या नहीं। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा और मणिपुर में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को स्थगित करने की संभावना पर चर्चा की जाएगी।

error: Content is protected !!