लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब की ब्रिकी पर कड़ी नजर रहेगी। शुक्रवार को सीमावर्ती राज्यों के सम्बन्धित अधिकारियों से अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि नेपाल बार्डर व प्रदेश एवं सीमावर्ती राज्यों से जुड़ी सभी सीमाओं पर सघन अभियान चलाकर चेकिंग के निर्देश दिये।
आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री पर कड़ाई से रोकथाम के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लोक भवन स्थित सभागार कक्ष में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के सम्बन्धित अधिकारियों यथा राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, झारखण्ड आदि से आपस में समन्वय बनाकर अवैध शराब व मादक पदर्थो की ब्रिकी की कड़ाई से रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा नेपाल बार्डर व प्रदेश एवं सीमावर्ती राज्यों में प्रदेश के सम्बन्धित अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश भी प्रदान किये है।
अपर मुख्य सचिव ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कहा है कि अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के व्यवसाय में संलिप्त व्यक्तियों को इससे होने वाली क्षति तथा दुष्परिणामों के बारे में स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिकों एवं स्थानीय पुलिस द्वारा बताया जाये और ऐसा कृत्य न करने के लिये उन्हेंं प्रोत्साहित किया जाये। ताकि वह ऐसे दुष्कृत्य को छोडकऱ समाज की मुख्यधारा में वापस आकर जीवन-यापन कर सकें। श्री अवस्थी ने वीडियों कान्फ्र्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सम्बन्धित अधिकारियों को यह निर्देश दिये हैं कि अवैध शराब के व्यापार में प्रत्यक्ष अथवा परोक्षत: संलिप्त पाये जाने पर व्यक्तियों के विरूद्व पर्याप्त साक्ष्य संकलित कर उनके विरूद्व उचित धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। साथ ही अवैध शराब का व्यापार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सघन अभियान चलाकर कठोरतम कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग