December 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

UP Board Result 2023: पत्रकार के बेटे ने किया RPIC स्कूल का नाम रोशन

UP Board Result 2023: पत्रकार के बेटे ने किया RPIC स्कूल का नाम रोशन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित नौका टोला निवासी असलम सिद्दीकी के पुत्र शादाब सिद्दीकी की सफलता से उनका पूरा परिवार गदगद हैं, इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड UP Board की परीक्षा में 85.2 प्रतिशत अंक पाने वाले RPIC स्कूल के छात्र शदाब सिद्दीकी ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने विद्यालय के अध्यापको को दिया हैं।

उन्होंने बताया की नीरज तिवारी सर व पूरा विद्यालय परिवार ने उन्हें प्रोत्साहित कर सदैव मार्गदर्शन दिया, नीरज तिवारी सर ने हर कठिन प्रश्न का समाधान किया, बड़ा होकर वह डॉक्टर बनकर देश का सेवा करना चाहता हैं।
शादाब सिद्दीकी के सफलता पर संचालक नीरज तिवारी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने बधाई दी हैं।

error: Content is protected !!