कानपुर देहात । यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आउट होने से कानपुर देहात जिले में भी परीक्षा निरस्त कर दी गई। इससे परीक्षार्थी घरों को लौट गए। किसी अन्य जिले में पेपर आउट होने की बात कही जा रही।
बुधवार दोपहर परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। अचानक केंद्र व्यवस्थापकों के व्हाट्सएप ग्रुप में डीआईओएस की ओर से परीक्षा निरस्त होने के साथ ही प्रश्नपत्र के बंडल न खोलने के निर्देश दिए गए। फर्जी मैसेज की आशंका पर डीआईओएस के कंट्रोल रूम व उनके मोबाइल पर फोन घनघनाने लगे। इसके बाद डीआईओएस ने पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी यह जानकारी नहीं है कि प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ है। आज की परीक्षा निरस्त की गई है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग