February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

UP: 55 लाख 61 हजार लोगों के खातों में 1500-1500 रुपये भेजेगी सरकार

 

         लखनऊ। यूपी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन देने की तैयारी कर ली है। पहली अक्तूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन की दूसरी तिमाही की किस्त की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में आनलाइन हस्तांतरित की जाएगी।
       समाज कल्याण निदेशालय में आयोजित होने वाले एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री कम्प्यूटर का बटन दबाकर 55 लाख 61 हजार लाभार्थी वृद्धजनों के बैंक खातों में यह राशि हस्तांतरित करेंगे। प्रति माह 500 रुपये प्रति लाभार्थी की दर से 1500 रुपये की राशि हर लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी। उस दिन इस कार्यक्रम से पहले समाज कल्याण मंत्री सरोजनीनगर स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां रह रहे वृद्धजनों को नए वस्त, फल आदि वितरित करेंगे और उनसे संवाद करेंगे। इसी तरह राज्य के हर जिले के वृद्धाश्रम में वहां रह रहे वृद्धजनों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

error: Content is protected !!