अयोध्या । डबल इंजन की सरकार ने पूरे देश में किसानों के साथ अन्याय करने का काम किया है किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा सपना दिखाकर ठगने का काम किया है किसानों की आय दोगुनी होने के बजाय खेती की लागत ही बढ़ गई है आज डीजल पेट्रोल गैस के साथ-साथ एनपीके-डीएपी खाद के दामों में भी काफी बढ़ोतरी कर दी गई है आज जो फसलों के दाम हैं उसमें किसानों की खेती की लागत भी नहीं निकल रही है।
यह वक्तव्य युवजनसभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव ने रुदौली तहसील पर राज्यपाल को संबोधित 09 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी रुदौली के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार को सौंपते हुए कहीं ।मांग पत्र में प्रमुख रूप से बरसात के कारण किसानों की नष्ट फसलों का उचित मुआवजा, एनपीके डीएपी खाद की कीमतों में हुई मूल्य वृद्धि की वापसी, डीजल पेट्रोल गैस की मूल वृद्धि की वापसी, धान की कीमत 30 प्रति किलोग्राम व गन्ने की कीमत घ्450 प्रति कुंतल किए जाने, जर्जर सड़कों की मरम्मत कराये जान, सांडों के हमले से मृतक किसानों के आश्रितों की 1 करोड़ आर्थिक मदद, रुदौली के तराई क्षेत्र में जल निकासी हेतु पमिं्पग स्टेशन का निर्माण,निर्माणाधीन रुदौली रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र कराए जाने आदि प्रमुख मांगे शामिल रहीं।
जय सिंह यादव ने बताया कि किसानों एवं आम जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो हम सभी नौजवान इस लड़ाई को और भी तेज करने का काम करेंगे। सपा जिला प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव के अनुसार इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष रुदौली प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष विंध्याचल सिंह,रेहान खान, युवजनसभा जिला उपाध्यक्ष नरूलाह राजू ,अवधेश गोस्वामी, वरिष्ठ नेता शरद पासवान, युवजनसभा विधान सभा अध्यक्ष पिंटू वर्मा, लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ यादव ,यूथ ब्रिगेड विधानसभा अध्यक्ष पवन यादव, छात्र सभा विधान सभा अध्यक्ष शाहबाज खान ,अधिवक्ता सभा विधान सभा अध्यक्ष चैधरी अजीमुद्दीन, एडवोकेट साहब सरन वर्मा ,अब्दुल जब्बार ,भाई लाल लोधी, युवजनसभा जिला सचिव नफीस सुल्तान ,अनिल वर्मा, ज्वाला प्रसाद रावत, समर पाल सिंह, मोहम्मद शरीफ, सुखराम सिंह, आसिफ शेख,लालई यादव विनोद लोधी,अमन यादव, अनमोल यादव ,निखिल पटेल, जितेंद्र ,जीत बहादुर यादव, निर्मल यादव, दिनेश कुमार, सूरज वर्मा, प्रमोद यादव ,राशिद उल्लाह, योगेंद्र यादव ,पहलाद ,नंदकिशोर यादव, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश