लखनऊ । प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने फैसला लिया है कि अब 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।
बताते चले इसके पहले भी कम से कम दो बार स्कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन