December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

TV पर संस्कारी बहू के रूप में नजर आईं उर्फी जावेद, पारंपर‍िक

TV पर संस्कारी बहू के रूप में नजर आईं उर्फी जावेद, पारंपर‍िक कपड़ों में दिखाया अपना अलग अवतार, क्या आपने पहचाना?

उर्फी जावेद ने टीवी शो ‘ऐ मेरे हमसफर’ में काम किया है. इस शो में उन्होंने पारंपर‍िक कपड़ों में अपना अलग ही अवतार दिखाया था. चूड़ी-ब‍िंदी, कान की बाली और लहंगा चोली में उर्फी ब‍िल्कुल अलग नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद ने टीवी शो ‘ऐ मेरे हमसफर’ में काम किया है. इस शो में उन्होंने पारंपर‍िक कपड़ों में अपना अलग ही अवतार दिखाया था. चूड़ी-बिंदी, कान की बाली और लहंगा चोली में उर्फी बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि ये उर्फी ही हैं पर है तो सच, उर्फी ने शो में बहू के किरदार में अपना संस्कारी लुक पेश किया था

उर्फी जावेद इस सीर‍ियल्स में आईं नजर
बिग बास ओटीटी से पहचान बनाने वाली उर्फी कई टीवी सीर‍ियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2016 में सीर‍ियल बड़े भैया की दुल्हनिया में काम किया था. इसके बाद वे चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, सात फेरों की हेरा फेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, ऐ मेरे हमसफर में नजर आईं आ चुकी हैं।

error: Content is protected !!