लखनऊ । मुंबई की टिक-टाक गर्ल को बालीवुड एक्ट्रेस बनाने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाने के बाद दो साल तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपित दिव्यांश तिवारी उर्फ राजेंद्र पांडित को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के डीसीपीस देवेश कुमार ने बताया कि दिव्यांश भी एक्टर है। वह शार्ट रील वीडियो बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करता था।
ACP गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि दिव्यांश मूल रूप से अंबेडकर नगर इब्राहिमपुर चकुआ का रहने वाला है। यहां सुशांत गोल्फ सिटी में भागीरथी अपार्टमेंट के टावर नंबर आठ में रहता था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था।
क्राइम ब्रांच समेत कई टीमें गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी। दिव्यांश की लोकेशन गाजियाबाद के पैरामउंट सोसाइटी विजयनगर की मिली थी। पुलिस टीम ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है। दिव्यांश के खिलाफ सरोजनीनगर में भी एक मुकदमा दर्ज है। उसे पुलिस ने असलहे के साथ बीते साल एयरपोर्ट पर पकड़ा था।
इंस्पेक्टर इंदिरानगर राम फल प्रजापति ने मुताबिक युवती ने बताया था कि एक प्रोजेक्ट के दौरान वह 2019 में दिव्यांश के संपर्क में आयी। दिव्यांश भी टिकटाक पर वीडियो बनाते थे। उसने बताया कि वह व्यवसायी भी है। खुद का प्रोडक्शन हाउस है। वह फिल्में बना रहा है। दिव्यांश ने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसने शादी का झांसा दिया और दो साल तक लिवइन रिलेशन में रहा। युवती ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई। दिव्यांश से शादी का दबाव बनाया तो उसने गर्भपात करा दिया।
साथ रहने के दौरान लखनऊ समेत कई अलग-अलग शहरों में दिव्यांश उसके साथ रहा। शादी का दबाव बनाने पर वह प्रताड़ित करने लगा और मारपीट कने लगा। युवती ने बताया कि दिव्यांश के घर पर पहुंचकर उसने विरोध और शिकायत की। इस पर दिव्यांश की बहन नीतू और नेहा ने खुद को सपा नेता बताते हुए जेल भेजने की धमकी दी। युवती ने बताया कि इकाना स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच के दौरान उसने शो भी किया था।वह इंटरनेट मीडिया प्लेफार्म पर अपने वीडियो पोस्ट करती थी। उसके पास करीब 25 लाख रुपये थे। दिव्यांश ने फिल्म बनाने और अपनी मां के इलाज का झांसा देकर करीब 25 लाख रुपये भी ऐंठ लिए थे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग