December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Tallent: '52 गज का दामन' गाना पर इस लड़की ने ऐसा डांस किया कि इंटरनेट पर मचा हंगामा, देखें वीडियो

Tallent: ’52 गज का दामन’ गाना पर इस लड़की ने ऐसा डांस किया कि इंटरनेट पर मचा हंगामा, देखें वीडियो

अगर आपके अंदर टैलेंट है तो फिर इस के इंटरनेट के जमाने में आपके हुनर के बीच कोई बाधा नहीं आने वाली, यानी आप अपने टैलेंट के दम पर अपनी खुद की पहचान बना सकते हैं. आज के ऐसे कई हुनरबाज हैं, जो अपने टैलेंट के जरिए न सिर्फ देशभर में, बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने में जुटे हुए हैं.

बताते चले कि सोशल मीडिया पर वीडियों तेजी से वायरल होती हैं आज हम एक ऐसे ही हुनरबाज को आपके सामने लेकर आए हैं, जो अपने डांस के दम पर आज सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. ’52 गज का दामन’ गाने पर डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं और उनके वीडियोज में करोड़ों में व्यूज रहते हैं. इस टैलेंटेड लड़की का नाम अलीशा है, जो इंटरनेट पर ‘डांस विद अलिशा’ के नाम से मशहूर हैं और उनके सारे सोशल नेटवर्किंग साइट्स अकाउंट भी इसी नाम से हैं.

अलीशा के यूट्यूब चौनल पर 3.68 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, इस वजह से उनके शेयर करते ही उनके वीडियो इंटरनेट पर छा जाते हैं. वहीं, पिछले 2 सालों से अलीशा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसके व्यूज 518,587,694 करोड़ हैं और इस वीडियो को आज भी उनके चाहने वाले पसंद करते हैं.

error: Content is protected !!