Jawahar Navodaya’s entrance examination was efficiently completed in St. Joseph’s School
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज शनिवार को जवाहर नवोदय महराजगंज की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा प्रधानाचार्य व महराजगंज से आयी टीम के निर्देशन तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से कुशल पूर्वक सम्पन्न हुयी।
बताते चले कि इस बार की परीक्षा में कुल 600 विद्यार्थियों के लिये 30 कमरे आवंटित किये गये थे। प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी थी और परीक्षा सुबह 11:30 पर शुरू हुयी तथा दोपहर 1ः30पर समाप्त हुयी। गर्मी को देखते हुए बच्चों के पीने के लिये स्वच्छ जल की व्यवस्था की गयी थी।
परीक्षा में तमाम बच्चें अनुपस्थित रहे तथा महराजगंज से आयी टीम लगातार सभी कमरों में पैनी नजरो से निरीक्षण कर रही थी।कोठीभार प्रभारी निरीक्षक की टीम परीक्षा समाप्ति तक मुस्तैदी के साथ डटी रही। इस दौरान कोविड 19 का पूर्ण रूप से पालन हुआ।


More Stories
Maharajganj News : बेटियों की सफलता को मिला मान – DM ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं को डेमो चेक पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Maharajganj News – DM संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरपालिका परिषद सिसवा की बैठक, DM ने की कार्ययोजना की समीक्षा
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन