बुलन्दशहर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह के पीआओ अंकित चौधरी की आवास पर ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आया तत्काल संस्कार हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन मौत हो गयी, कुछ दिन पूर्व अंकित चौधरी को डेंगू हुआ था, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोबारा ड्यूटी ज्वाइन की थी। पीआरओकी आकस्मिक मौत पर पुलिस महकमे में शोक की लहर
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के पीआरओ पद पर नियुक्त उ0नि0 श्री अंकित चौधरी जिनका हाल पता-मौहल्ला तगान स्ट्रीट, कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर है, का कल दिनांक 01/12/2021 को सायं उनकी अचानक हृदय गति रुकने के कारण दुःखद मृत्यु हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में उ0नि0 स्व. अंकित चौधरी के पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन किए गए एवं दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी तथा मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
उ0नि0 स्व. अंकित चौधरी के पार्थिव शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम सलामी देने के उपरान्त उनके शरीर को ससम्मान परिजनों के सुपुर्द किया गया।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग