सिसवा बाजार-महराजगंज। आज शाम 4 बजे उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी सदस्य व क्षेत्रीय सह संयोजक (सांस्कृतिक) अमित अंजन ने नगर स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, ,सभा मे सभी ने मौन रख के शोक व्यक्त किया।
अमित अंजन ने स्मृतिशेष कल्याण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाँ की वो हिन्दू हृदय सम्राट थे,विषम परिस्थितियों में निपुणता के किसी कार्य को करना उनके व्यक्तित्व में शामिल था, सभा मे उपस्थित हियूवा के जिला महामंत्री मनीष शर्मा ने कहा की नकल अध्यादेश लाकर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने कार्य माननीय कल्याण सिंह ने किया था।
उक्त सभा मे भाजपा नेता मदन राजभर ने कल्याण सिंह के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ,भाजपा नेता व पूर्व विस्तारक धर्मनाथ खरवार ने कहा कि हमने अपना अभिवावक खो दिया यह एक अपूरणीय क्षति हैं।
शोक सभा मे प्रकाश कुमार, राकेश रावत, अभिषेक, विकास चौरसिया, धर्मवीर पांडेय, पशुपति पांडेय आदि उपस्थित थे।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन