सिसवा बाजार-महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा समाधान थाना दिवस के अवसर पर जन शिकायतों की सुनवाई व निस्तारण थाना कोठीभार में की गयी। जन शिकायतों की सुनवाई समय कुल 12 मामले आये, जिसमें मौके पर एक शिकायत का निस्तारण कर दिया गया तथा सुखनन्दन, बडहरा महन्थ, जयन्ती चौधरी व धमेन्द्र की शिकायत के निस्तारण में मौके पर लेखपाल व पुलिस टीम को भेजकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सिसवा बाजार में टैक्सी स्टैण्ड की भूमि व सरकारी जमीन की जानकारी हेतु खसरा रजिस्टर व नक्शे को देखा तथा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से खाली कराये जाने हेतु एसडीएम व सिसवा ई0ओ0को निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने द्वारा शिकायतों की निस्तारण में किये जाने वाले कार्यवाही में अपराध,त्योहारी,भूमि विवाद, हत्या बलवा व डियूटी रजिस्टर का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, एस डी एम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, सी ओ सुनिल कुमार दुबे, एस एच ओ रामाशिष सिंह,एस0एस0साई0उमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश