सिसवा बाजार-महाराजगंज| Siswa Breaking :- सिसवा पुलिस ने भारी मात्रा में दवाओं कई खेप को पकड़ा है, यह दवाएं कैसी हैं इसकी जांच चल रही है, मौके पर एसडीएम व सीओ भी मौजूद है|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा पुलिस चौकी से 100 कदम दूर एक ट्रांसपोर्ट से आज सुबह पिकअप पर कुछ दवाएं लोड हो रही थी कई पुलिस को देखते ही पिकअप भागने लगी, पुलिस ने काफी दूर तक पिकअप का पीछा कर पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले आयी, पिकअप में दवाएं भरी हुई थी|

सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम निचलौल व सीओ निचलौल भी पहुंच गये|
समाचार लिखे जाने तक दोनों अधिकारियों की देखरेख में ट्रांसपोर्ट में छापेमारी चल रही थी, यह दवा कैसी हैं अभी स्पष्ट नहीं हो सका है


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक