सिसवा बाजार-महराजगंज। सुबह से छाए बादल और रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बुधवार को सिसवा सहित महराजगंज जिले के अधिकांश हिस्सों में दिनभर बारिश का दौर चला था।
मौसम विभाग के अनुसार 24-25 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। अगले एक-दो दिन में सिसवा में बारिश के आसार हैं। वहीं, बारिश होने से दिन-रात के तापमान सामान्य से कम चले गए हैं। न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में और गिरावट हो सकती है। वहीं, बारिश से हवा की गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में बनी हुई है। लगातार बारिश होने से हवा में धूल और प्रदूषण के कण पूरी तरह से धुल गए हैं।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक