सिसवा बाजार-महराजगंज। भारतीय जनता पार्टी ने सिसवा विधानसभा में अबतक अपने प्रत्याशी की घोषणा नही किया है, जिससे क्षेत्र का प्रत्याशी कौन होगा सवालों के बीच महौल गर्म हैं, क्योंकि यहां आधे दर्जन से ज्यादा टिकट के दावेदार अपनी मजबूती से दावेदारी कर टिकट को अपनी झोली में डालना चाहते है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस विधानसभा से भाजपा अपना प्रत्याशी किसे बनायेगी? क्या यहां भी खेला होगा?
सिसवा विधान सभा में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा चुनाव की घोषणा होते ही चर्चाओं में आ गया, वर्तमान भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल के साथ ही सपा छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले शिवेन्द्र सिंह के साथ ही अजय श्रीवास्तव, नवनीता पटेल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह के साथ ही एक नाम जो और चर्चा में आया वह है सांसद पंकज चौधरी के बेटे रोहन चौधरी का, इसके अलावा कुछ अन्य पदाधिकारी भी है जो टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है।
वैसे टिकट के दावेदार लगातार क्षेत्र में जनता से मिल भी रहे है, लेकिन भाजपा ने आज प्रत्याशियों की सूची जारी किया उसमें सिसवा विधान सभा का नाम न होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है, टिकट के दावेदारों के समर्थक तरह तरह के गणित से अपने समर्थक को टिकट मिलने की बात कर रहे है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इस विधानसभा से भाजपा अपना प्रत्याशी किसे बनायेगी? क्या यहां भी खेला होगा?


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी