सिसवा बाजार-महराजगंज। सेन्ट जोसेफ्स स्कूल सिसवा बाजार में जनपद महराजगंज का प्रथम वाणिज्य मेला( GLO कल बिजनेस फेस्ट ) आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी एवं शिक्षक पूरे मनोयोग एवं अथक प्रयास के साथ शामिल रहे। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों का पाँच ग्रुप बनाया गया जिनका नाम क्रमशः ग्लोइंग पेंथर, साइबर, पीक परफार्मर्स, गेलटिक एवं इंडो मार्केटिंग रखा गया। प्रतियोगिता के लिए कुल पाँच राउन्ड रिवर्स इंटरव्यू रोल द प्रोडक्ट, एडवर्टाइजमेन्ट, क्विज तथा Which and Why आयोजित किये जिसमें विद्यार्थियों ने सफल प्रतिभाग कर अंक अर्जित किया।
ग्लोइंग पैंथर ग्रुप ने 54.8 अंक हासिल कर प्रथम स्थान, साइबर ग्रुप ने 54.2 अंक पाकर द्वितीय स्थान तथा पीक परफार्मर्स ने 52.5 अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम पुरस्कार पाने वालों में ग्लोइंग पैंथर ग्रुप की शर्मिष्ठा चौबे, दिशा डालमिया, अनीश कुमार गुप्ता तथा अनमोल कुमार रहे। वहीं द्वितीय पुरस्कार विजेता साइबर ग्रुप के गौरव शर्मा, हर्ष सैनी, शाम्भवी तिवारी तथा आकांक्षा सिंह रहीं। इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर बहुमुखी प्रतिभा के धनी रीबिन जोसेफ ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह की प्रतियोगितायो से सभी विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ० ए० जोसेफ तथा विद्यालय की मैनेजर विंसी जोसेफ,उप प्रधानाचार्य शिवेन्द्र कुमार सिंह ने समस्त बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरण कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।इस उत्साह वर्धक अवसर पर अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,, टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता, अनूप रौनियार ,राधा वर्मा,ओम प्रकाश वर्मा वीरेंद्र त्रिपाठी ,संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे , सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर,रिंकू मिस,आशा मिस,बेबी थामस ,सैनी मैडम, अशोक प्रजापति, नीरज मद्धेशिया ,नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता,मंजरी गुप्ता व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य गण मान्य लोग भी मौजूद रहे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन