December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Shrikant Bola के विवाह पर Rajkummar Rao ने दी बधाई

Shrikant Bola के विवाह पर Rajkumar Rao ने दी बधाई

Rajkumar Rao congratulated on the marriage of Shrikant Bola

एक्टर राजकुमार राव जल्द ही उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले है। बहुप्रतीक्षित मूवी के निर्देशक तुषार हीरानंदानी 23 अप्रैल को हैदराबाद में श्रीकांत बोला के विवाह समारोह का भाग बने। इस शुभ अवसर पर तुषार हीरानंदानी और राजकुमार राव ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दे दिया है।

निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर नवविवाहिता की तस्वीर पोस्ट की और बोला है कि: श्रीकांत और स्वाति को नई पारी शुरू करने के लिए बधाई… श्रीकांत गरु अब तो तेरी कहानी बोलनी पड़ेगी

श्रीकांत बोला के विवाह पर राजकुमार राव ने दी बधाई

बता दें कि राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी और जोड़े के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना भी की है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ एक टी-सीरीज़ फि़ल्म्स प्रस्तुत करते हैं और चाक एन चीज़ फि़ल्म्स प्रोडक्शन रुरुक्क, अस्थायी रूप से श्रीकांत बोला शीर्षक है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित, सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखा गया है। मूवी जुलाई 2022 को रिलीज की जाने वाली है।

error: Content is protected !!