सोनभद्र। दीपावली पर्व के मद्देनजर कस्बे श्री रामलीला मैदान पर लगे पटाखें दुकानों का बुधवार को उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव के साथ पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों के लाइसेंस के साथ-साथ आग से बचने हेतु बालू, पानी और अग्निशमन यंत्रों को चला करके देखा गया। दुकानदारों को पटाखा बिक्री के समय सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिए गए और सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में पटाखा दुकानों के आसपास कोई भी दुकानदार अथवा ग्राहक पटाखा ना छोड़ें और पूरी सावधानी बरतें अन्यथा कार्यवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर लगे पटाखें के दुकानदारों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं और लोगों से अपील की जा रही हैं कि पटाखों को छोड़ते समय पूरी सावधानी बरतें।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी