February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Sarkari Naukri 2021 : CRPF में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

Sarkari Naukri 2021 : CRPF में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

CRPF Head Constable Recruitment 2021: CRPF ने Head Constable के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदो के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. अभ्यर्थी 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं

 

           केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में शामिल होने की तैयारी कर रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है. दरअसल, CRPF ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रीयल) के पदों पर (CRPF Head Constable Recruitment 2021) भर्तियां निकाली हैं, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की अंतिम तिथि में 9 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के जरिए 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
            आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए मृतक आश्रित, कार्रवाई में मारे गए, लापता, चिकित्सकीय रूप से बोर्ड आउट हो गए पूर्व कर्मचारियों से संबंधित अभ्यर्थी ही आवेदन (CRPF Head Constable Recruitment 2021) कर सकते हैं. कुल 38 पदों पर भर्तियां होनी है. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा
शैक्षणिक योग्यता
          इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास दो या तीन वर्षीय टेक्निकल डिप्लोमा भी होना चाहिए.
यह भी है जरूरी
         इसके साथ ही अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग आती हो. टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए.
आयु सीमा
          इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया  
           इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. कुल 225 नंबरों की परीक्षा होगी. पहला पेपर 200 नंबर का होगा जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और क्लैरिकल एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूंछे जाएंगे. जबकि दूसरा पेपर 25 नंबरों का होगा इसमें 15 नंबर का निबंध लेखन और 10 नंबर लेटर राइटिंग के लिए निर्धारित किए गए हैं.
error: Content is protected !!