December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Sapna Choudhary Dance: चमकीली रोशनी के बीच सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, कमर मटकाकर फैंस को बनाया लट्टू

Sapna Choudhary Dance: चमकीली रोशनी के बीच सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, कमर मटकाकर फैंस को बनाया लट्टू

Bairan || Sapna Chaudhary || New Haryanvi Song || Sapna Dance || Sapna Choudhary Dance

देसी क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके गानों में पल भर में लाखों के व्यूज आ जाते हैं. फैंस उनके नए नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ समय पहले ही सपना का गाना ‘बैरन’ (Bairan) रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया. इस गाने पर हाल ही में सपना ने एक इवेंट में परफॉर्म किया, जहां उनके ठुमके देखने के बाद फैंस फिदा हो गए.

सपना चौधरी का गाना ‘बैरन’ यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है. इस गाने को लोगों को काफी प्यार दिया. लोगों से मिले इस प्यार के बाद सपना ने एक इवेंट में इस गाने पर ठुमके लगाए. गाने को यूट्यूब पर Sapna Entertainment नाम का चैनल ने अपलोड किया है. वीडियो में वह हरा पटियाला सूट, चोटी में परांदा लगाकर जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं.

error: Content is protected !!