सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के बीजापार स्थित RPIC स्कूल में आज पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मेधावी छात्र/छात्रओं के साथ ही उनके परिजनों को भी सम्मानित किय गया।
सम्मान समारोह की शुरूआत मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया, इस के बाद आये अतिथियों का सरस्वती वंदना (हर्षिता एंड ग्रुप) व स्वागत गीत द्वारा किया गया। इस के बाद राधा कृष्ण ग्रुप द्वारा डांस, ववेक एंड ग्रुप द्वारा ग्रुप डांस, छात्रा माहेनुर ने कविता तो खुशी सिंह ने एकल गीत प्रस्तुत किया तो वही अंजली चौराशिया ग्रुप डांस द्वारा मोबाइल से होने वाले फायदे व नुकसान को प्रस्तुत किया गया, एकल गीत चटक मटक व प्रिया एवं अंशिका ग्रुप डांस ने मोरनी बनके गाने पर सब का मनमोह लिया वही कार्यक्रम के बीच-बीच में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी चलता रहा।
इस दौरान मुख्य अतिथि सोमनाथ चौरसिया, अजय श्रीवास्तव, अवधेष चौबे, चंदन कुमार, विश्राम तिवारी, राकेश पांडेय, साधु बैजनाथ, शैलेश सुल्तानिया एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे ।
सम्मानित विद्यार्थी..
क्लास 6 शाक्षी जयसवाल, क्लास 7 राहुल जयसवाल, क्लास 8 वैभव कुशवाहा 95.8ः, अर्पित कुशवाहा 95.6ः, क्लास 9 अभिषेक पांडेय 91ः, कुंदन चौरासिया 95.5ः, शिवम गुप्ता 82.3ः, क्लास 11 के खुशी सोनी 91.1ः, दीपिका शर्मा 87.6ः, रजनीश शर्मा 84.39ः, क्लास 10 के नवनीत प्रजापति 84.5ः, श्यामा 89.28ः, सलमान हुसैन 85.5ः, क्लास 12 के प्रीति चौरासिया 90.24ः, मोहम्मद मेराज 93.18ः विद्यार्थियों को एवं उनके परिवार को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही साथ अन्य विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया ।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन