New poster of Shabaash Mithu released, know which Indian female cricketer’s life is based on this film
तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू Shabaash Mithu जल्द रिलीज होने वाली है और अब इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है। इस नए पोस्टर को आप यहाँ देख सकते हैं। जी दरअसल इस पोस्टर में तापसी बल्ला हाथ में लिए क्रिकेट की पिच के बीचों-बीच धुआंदार प्रदर्शन करती दिख रही हैं। आप देख सकते हैं तापसी के पोस्टर में उनका पोज बेहद जानदार लग रहा है। जी हाँ और अपने इस पोस्टर को खुद तापसी पन्नू ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।
जी दरअसल, ये फिल्म क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें उनकी जिंदगी से जुड़ी तमाम अनसुनी कहानी और किस्से जानने को मिलेंगे। वहीं खुद मिताली ने भी तापसी की फिल्म के इस पोस्टर को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है।
आप सभी देख सकते हैं तापसी ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- सपने देखने वाली लड़क और उन्हें हकीकत में बदलने वाली लड़की से ज्यादा शक्तिशाली और कोई नहीं हो सकता। यह कहानी एक ऐसी ही लड़की की है। जो अपने सपनों के पीछे लगातार भागती रही है, बल्ले के साथ, इस ‘जेंटलमेन गेम’ में’। वैसे आप सभी को बता दें कि शाबाश मिट्ठूआने वाले 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लिए तापसी ने काफी मेहनत की है और उन्हें उम्मीद है उनकी मेहनत रंग लाएगी।
More Stories
Ananya Panday Viral Post – Ananya Panday ने अतरंगी ड्रेस में सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, यूजर्स Urfi Javed से करने लगे तुलना, यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
Release Date of ‘Sky Force’ Announced : अक्षय कुमार ने देश की पहली एयर स्ट्राइक फिल्म ‘Sky Force’ की रिलीज डेट का किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में भरेगा उड़ान
Khesari Lal New Hit Song Out : खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘Hamar Jila’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका