November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Punjab Breaking : Amit Shah से Captain Amarinder Singh की मुलाकात, BJP में हो सकते है शामिल!

Punjab Breaking : Amit Shah से Captain Amarinder Singh की मुलाकात, BJP में हो सकते है शामिल!

         नई दिल्ली । पंजाब में जारी सियासी घमाशान के बीच Captain Amarinder Singh बुधवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah से मुलाकात की। खबरों की माने तो करीब 45 मिनट दोनों की बीच बातचीत हुई।
                 दरअसल, Captain Amarinder Singh मंगलवार को पंजाब से राजधानी दिल्ली आए थे और तभी से उनके राजनीतिक इरादों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि मंगलवार को पहले उनके मीडिया सलाहकार रविन ठुकराल ने ट्वीट करके और बाद में कैप्टन ने स्वयं बयान देकर यह कहा था कि वे निजी यात्रा पर दिल्ली आए हैं और उनका मकसद दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस को नए मुख्यमंत्री के लिए खाली करना है।
                 लेकिन आज शाम को Amit Shah के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर Captain Amarinder Singh ने एक बार फिर से राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है और उनके भविष्य के मूव को लेकर कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
              सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या Captain Amarinder Singh भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं ? यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब फिलहाल दोनों तरफ से ना के रूप में ही दिया जा रहा है। लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता इसलिए फिलहाल तो इंतजार ही किया जा सकता है। दोनों में से किसी भी पक्ष की तरफ से आधिकारिक बयान आने का .
             हालांकि सूत्र ये बता रहे हैं कि Captain Amarinder Singh बॉर्डर की सुरक्षा, सीमा के हालात , किसान आंदोलन समेत वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मिलने गए हैं।

error: Content is protected !!