रायबरेली। महराजगंज इन्हौना मार्ग को बनवाने हेतु रामकेवल अनशन कारी बाबा के अनशन में पहुंचे सपा नेता महताब खान ने प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, वही युवाओं द्वारा कोतवाली मे तहरीर दी गई थी। जिसमें कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था लेकिन महताब खान की गिरफ्तारी कोतवाली पुलिस द्वारा नहीं की गई थी। इसी संबंध मे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देते हुए महताब खान की गिरफ्तारी की मांग की गई थी।
भाजपा युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द महताब खान की गिरफ्तारी की मांग की थी। और कस्बे के प्रमुख मार्गों पर शक्ति प्रदर्शन भी किया था। बुधवार को महराजगंज कस्बे पहुंचे बीजेपी नेता संतोष पांडे ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली परिसर मे ही धरने पर बैठ गए। और महताब खान की गिरफ्तारी की मांग करने लगे फजीहत होता देख कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में महताब खान को गिरफ्तार किया। कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया महताब खान को गिरफ्तार कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग