December 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी - किसानों को मिलेगी 36 हजार रुपये की सलाना पेंशन, जानिए क्या हैं इसकी पात्रता

PM Kisan Mandhan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी – किसानों को मिलेगी 36 हजार रुपये की सलाना पेंशन, जानिए क्या हैं इसकी पात्रता

PM Kisan, PM Kisan Mandhan Yojana, PM Farmer Pension Update, PM Kisan Scheme, PM-Kisan Scheme

देश में आज भी ऐसे किसानों की संख्या काफी ज्यादा है, जिनको एक उम्र के बाद कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उम्र के इस पड़ाव पर उनके पास कमाई का कोई जरिया भी नहीं होता है। देश में किसानों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की है। इस योजना में निवेश करके किसान अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के बाद किसानों को 60 की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। हालांकि, इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों को एक निश्चित मात्रा में पैसों को निवेश करना होता है।

जानें प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने की पात्रता
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में 18 से 40 साल की उम्र के बीच के किसान आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत खासतौर पर देश के सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए की है, इस स्कीम में जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है। वहीं इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास इससे ज्यादा मात्रा में भूमि है। इस स्थिति में आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

PM Kisan Mandhan Yojana: Good news for farmers – Farmers will get an annual pension of 36 thousand rupees, know what is its eligibility

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
भारत सरकार की इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। इनमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, खेत का खसरा खतौनी, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।

देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर कई किसान भारत सरकार की इस स्कीम में आवेदन करके निवेश कर रहे हैं। अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं। किसान इस योजना का फायदा उठा सकता है. उम्र के हिसाब से किसान द्वारा हर महीने जमा की जाने वाली राशि तय की जाती है. हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये महीने के बीच में आती है. बता दें कि पेंशन फंड भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा इसकी देखरेख की जाती है. 

पीएम किसान मानधन योजना के मुताबिक, जिस किसान की उम्र 18 साल से लेकर 29 साल के बीच में है, उसे 55 रुपये से लेकर 109 रुपये के बीच में जमा करने होते हैं, 30 साल से 39 साल की उम्र वाले किसानों को हर महीने 110 रुपये से लेकर 199 रुपये के बीच में किस्त देनी होती है,

इसके अलावा, जो किसान 40 साल की उम्र में इस योजना को लेता है, उसे हर महीने 200 रुपये जमा करवाने होते हैं. जब किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी, तब सरकार की ओर से हर साल 36 हजार रुपये और हर महीने तीन हजार रुपये की राशि दी जाती है

error: Content is protected !!