रायबरेली। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सदर विधानसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश की सरकार का नाम बदल कर योगी सरकार के स्थान पर अनुपयोगी सरकार रखने को कहा।
विजय यात्रा के दौरान रायबरेली में दूसरे दिन अखिलेश यादव ने सदर विधानसभा के मुंशीगंज बाईपास पर एक विशाल सभा को संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में शुरू से लेकर अंत तक भाजपा को निशाने पर रखा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपी को योगी सरकार नही बल्कि योग्य सरकार चाहिए। नोटबंदी से लेकर डिजिटल इंडिया तक के भाजपा के नारे ने गरीब , मजदूर , किसान का नुक़सान किया है । भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये रंग बदलने वाली सरकार है ।आपकी आय दोगुनी करने का वादा किया गया था । 15-15 लाख रुपए आपके खाते में आने की बात की गई थी किन्तु किसान के खाद की बोरी से पांच किलो खाद तक इस सरकार ने चोरी कर लिया । पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए । सरसो का तेल दो गुने दाम पर मिलने लगा । किसानों को खाद बिजली नहीं मिली । साढ़े चार सालों में प्रदेश में एक भी पावर प्लांट नहीं लगा । सपा के मुखिया ने कहा कि भाजपा को लाल रंग से घबराहट होती है । ये वो लाल रंग है जिसने सम्पूर्ण क्रांति और सामाजिक क्रांति को जन्म दिया है ।
अखिलेश ने कहा कि बिना समाजवाद के रामराज नहीं आ सकता है । क्योंकि समाजवाद के बिना रामराज की कल्पना ही व्यर्थ है । उन्होंने कहा समाजवाद का रंग लाल है । इस लालरंग को डॉ राम मनोहर लोहिया , जय प्रकाश नारायण ने दिया है । इस लालरंग को जनेश्चर मिश्र , बृज भूषण तिवारी और मोहन सिंह जैसे समाजवादियों ने आगे बढ़ाया है । लालरंग समाजवाद का है । इसलिए समाजवाद को अपनाना होगा तभी रामराज आयेगा ।
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी हाल में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को अपनी गाड़ी के पीछे पैदल चला दिया । अब समय आने वाला है , जनता इस सरकार को पैदल करेगी । उन्होंने कहा कि जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का पीएम ने उद्घाटन किया था । उसका नाम समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे था । उसका भी नाम भाजपा के लोगों ने बदल डाला । इस मौके पर
सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव,सपा नेता आरपी यादव,डॉ शशिकांत शर्मा,देेेशराज यादव आदि मौजूद रहे।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी