महराजगंज। नौतनवा कस्बे में तहसील रोड पर स्थित पलक ट्रेडर्स पर बीती रात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए थे, वही पुलिस द्वारा एक संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने की खबर है।
बताया जाता है कि तहसील रोड पर स्थित पलक ट्रेडर्स नामक सीमेंट की दुकान प्रतिदिन की तरह संजय पांडे रात में बंद कर घर चले गए थे, आज मंगलवार की सुबह जैसे ही दुकान पहुंचे तो हुयी चोरी को देख चौक गये, चोरी की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना अध्यक्ष नौतनवा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच शुरू कराई। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ किया कर रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश पांडे ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को उठाया गया है, उससे पूछताछ हो रही है, उसके निशानदेही पर कुछ सामान भी बरामद कर लिए गए हैं । शीघ्र ही इसका खुलासा हो जाएगा । पूरे मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन