सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में दुकानदार के गल्ला उड़ाने व फिर बाइक चोरी होने के बाद लग रहा है, अपराधी अब सक्रिय होने लगे है, ऐसे में यह पुलिस के लिए चुनौती है कि इस मामले का खुला कब कर रही है।
बताते चले सिसवा नगर में पिछले एक सप्ताह पूर्व गोपाल नगर स्थित एक कपड़े की दूकान से दिनदहाड़े ही उस समय गल्ला चोरी हो गया जब दुकानदार घर में गया, अभी पुलिस उस मामले से पर्दा उठा ही नही पायी कि 20 जनवरी की रात्री 9ः45 बजे रेलवे स्टेशन रोड़ से बाइक चोरों ने सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल गाड़ी नम्बर UP53 BW 9628 उड़ा डाली, बाइक मालिक डॉ संदीप कुमार कुशवाहा ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्यवहाी की मांग की है।
सिसवा नगर में एक ही सप्ताह में दो घटनों से लोगों को ऐसे लग रहा है कि कही अपराधी सक्रिय तो नही हो रहे है, वैसे पुलिस इस मामले से जल्द पर्दा उठाने में तो लगी है लेकिन अपराधियों ने अपराध कर चुनौती जरूर दे डाली है।


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक