सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम रामपुर खुर्द में मनरेगा घोटाले के मामले प्रकाश में आने के बाद यहां एक ऐसा पुलिया भी निर्माण कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है जहां लाखों रूपया तो खर्च कर दिया गया लेकिन एप्रोच ही नही बनाया गया, पुलिया किस योजना से बनी यह तो पता नही चला सका लेकिन इतना तो साफ है कि एप्रोच न बनने से लाखों की लागत से बनी पुलिया बेकार साबित हो रही है, यानी यहां भी सरकारी धन हजम हुयी है।
बताते चले कि सिसवा विकास खण्ड के ग्राम रामपुर खुर्द के टोल विशुनपुरा में मनरेगा योजना से पूर्व ग्राम प्रधान व सेकेट्री सहित विकास खण्ड के संबंधित अधिकारियों ने मिली भगत कर फाइलों में इंटरलाकिंग सड़क बना लाखों रूपये खा लिया गया, मौके पर इंटरलाकिंग सड़क ही नही बनी है, मामला यही तक नही है मुख्य नगर के बगल में लाखों रूपये की लागत से एक पुलिया का निर्माण किया गया है जिससे लोगों को अपने खेतों में आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े लेकिन पुलिया के दोनो बगल एप्रोच न बनने से यह लाखों की लागत से बनी पुलिया बेमतलब साबित हो रही है, यह पुलिया किस योजना से बनी है यह तो पता नही चल सका लेकिन यहां भी लाखों का खर्च बेकार साबित हो रहा है, लग रहा है यहां भी ठेकेदार ने एप्रोच का पैसा हजम कर लिया है, यह तो जांच का विषय है।




More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन