घुघली-महराजगंज। बंद पड़ी चीनी मिल परिसर में आज डीएम सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम साईं तेजा सीलम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कनाडियन मटर के साथ सैकड़ों बोरी इफको की खाद के साथ ही खाद को पैक करने वाली पैकिंग मशीन व भारी मात्रा में खाद की नई खाली बोरियां भी बरामद हुई हैं।
आज हुयी छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंच मच गया है, अब तक कोई सामने नही आया कि यह किसका सामान है, अब पुलिस यह पता कर रही है कि बंद चीनी मिल में आखिर किसने कनाडियन मटर को रखवाया वही इफको खाद की पैकिंग मशीन व खाली बोरी से यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि कही यहां इफको की नकली खाद की पैकिंग तो नहीं हो रही थी, सामान बरामदगी के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही एसडीएम साईं तेजा सीलम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चीनी मिल में छापेमारी की गयी, चीनी मिल के एक गोदाम में कूलर, फ्रीज, वाशिंग मशीन व इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद हुआ है, पूरी तरह जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, छापेमारी की कार्यवाही से घुघली में हड़कम्प मची हुई है, लोगों का मानना है कि अगर सही से जांच हो तो कई चेहरे सामने आ सकते है, क्योंकि चीनी मिल के आसपास के सभी लोग यह जानते हैं कि मिल के अंदर किसका गोदाम है।
छापेमारी में बरामद सामानों को देखा जाए तो यह साफ हो जाता है कि बंद पड़ी चीनी मिल में बड़े खेल को अंजाम दिया जात रहा था।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग