महाराजगंज। रोडवेज में सवार होकर सोनौली से गोरखपुर जा रही एक महिला को गुप्त सूचना के आधार पर उपजिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्या ने बस रोककर तलाशी ली तो तीन गठरियों में 2620 पाउच नेपाली फेयर एंड लवली तथा 50 ग्राम के 480 डिब्बे नेपाली पॉन्ड्स पाउडर मिला।
पकड़ी गयी महिला का नाम कमली निवासी दुर्गाबाड़ी गोरखपुर को अपने कब्जे में लेकर थाना नौतनवा के माध्यम से कस्टम नौतनवा को विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।



More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक