कोल्हुई-महराजगंज। गर्मी के शुरू होते ही किसानों के अरमानों में आग लगनी शुरू हो गयी है, ऐसे में कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा में देर रात आग में दो एकड़ में फैली गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी, वही घंटो मशक्कत के बाद गांव के लोगो ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा में देर रात आग में दो एकड़ में फैली गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी, आग कैसे लगी यह स्पष्ट नही हो सका लेकिन चर्चाओं के अनुसार हो सकता है कोई सिगरेट या बीड़ी पीने वाला सिगरेट या बीड़ी पीने के बाद फेंक दिया हो जिससे आग पकड़ लिया और धीरे-धीरे पूरे खेत में फैल गई, फसल जलती देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए खेत मे पहुंच गए और मिलकर खेतो में लगे पम्पिंग सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
आग से बाबूराम सिंह, अपरबल सिंह, विजय प्रताप, इंद्रजीत सिंह, गोपाल, श्रीराम गुप्ता आदि की करीब दो एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गई। अगर आग पर काबू ना पाया जाता तो पूरा सिवान आग की चपेट में आ सकता था, पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी