सिसवा बाजार-महराजगंज। देश में जहां कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमितों की तेजी से संख्या बढ़ रही है। इस बीच सिसवा क्षेत्र से बड़ी राहत की खबर है. हरपुर पकड़ी की रहने वाली 56 वर्षीय महिला 18 दिसंबर जांच में पॉजेटिव मिलने के बाद जो 32 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेेजी गयी थी उसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जो राहत वाली खबर है।
बताते चले सिसवा विकास खण्ड के ग्राम हरपुर पकड़ी में पिछले 18 दिसम्बर को एक 56 वर्षीय महिला जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जांच में कोरोना पॉजेटिव पायी गयी थी, इसकी जानकारी मिलने पर उस महिला को होम क्वांटाइन में रखा् गया है, सिसवा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर 32 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया, भेजे गये 32 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जो राहत वाली बात है।
वैसे सिसवा स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थितियों पर नजर रख्े हुए है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी