सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी के मैदान में रायल स्पोटिंग क्लक के तत्वाधान में स्व0 ठाकुद शिव कुमार सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिा जो 24 दिसम्बर से शुरू होने वाली है, सफल संचालन को लेकर रायल स्पोर्टिंंग क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक गणेश खरवार के आवास पर चर्चा हुयी।
इस फुटबाल प्रतियोगिता के लिए बिहार पुलिस, बक्सर, आदिवासी ट्रस्ट बिहार, गोरखपुर, मउ, भदरी, पीपीगंज आदि टीमों से लिखित सहमति मिल गयी है, और भी शहरों से टीमें खेलने के लिए आएंगी।
इस बैठक में धर्मेंद मल्ल्, असफाक, संजय, संतोष मल्ल, सूधीर सिंह, मंजूर, दिनेश सहित तमाम लोग मौजूद रहें।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक