सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित शहीद स्मारक पर आज बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ-सफाई कर स्मारक पर फूल चढ़ाकर एवं तिरंगा फहराकर वीर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री एस0टी0 मोर्चा धर्मनाथ खरवार ने कहा कि शहीद स्मारक हमें जुल्म के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देती है आज इस स्मारक पर पहुंचकर अपने इतिहास के वीर सपूतों, बलिदानियों को याद कर हमें संघर्ष की प्रेरणा मिलती है, इस अवसर पर इन्हें याद व नमन किया।
आगे कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र मल्ल व अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री राकेश कनौजिया ने कहा कि 15 अगस्त तिरंगा फहरा कर उत्सव मनाने के साथ-साथ हमें अपने वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर आगे अपने जीवन में उतारकर जुल्म के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।
भाजपा भाजपा नेता रणधीर सिंह एवं नगर महामंत्री रामेश्वर जायसवाल ने कहा कि राष्ट्र के प्रति हम सबको एक होकर देश के खिलाफ कोई भी ताकत खड़ी हो रही है उसे कुचलने की जरूरत है जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर मारने का काम किया इस प्रकार आगे भी कोई भी भारत के तरफ आंख उठाता है तो जवाब इसी तरह देना होगा।
कार्यक्रम में राममिलन गुप्ता, अखिलेश चौधरी, अजय सिंह, आकाश सिंह, रवि यादव, मनोज जायसवाल, राजेश वैश्य सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।


More Stories
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन