October 18, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj News - राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान

Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान

Maharajganj। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार, महराजगंज में इंडिपेंडेंट स्कूल्स’ अलायन्स द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संतोष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, जिला सूचना अधिकारी एवं संघटन के संरक्षक सी. जे. थॉमस रहे।
समारोह का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
मुख्य अतिथि संतोष शर्मा ने खेलों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का साधन बताते हुए खिलाड़ियों व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

संरक्षक सी. जे. थॉमस ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं।
महासचिव जीवेश मिश्रा ने कहा कि संगठन शिक्षा के साथ खेलों को भी समान महत्व देने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सम्मान समारोह जिले के खेल स्तर को ऊँचाई देने का प्रयास है।
अध्यक्ष दशरथ गुप्ता ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Maharajganj News - राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान

समारोह में सम्मानित खिलाड़ी
सांची अग्रवाल, शिवांगी चौहान, अजय भारती, अफ़ज़ल अली, जुबेर अहमद, प्रतिभा शर्मा, अंश शर्मा, रंजीत निषाद, सुनैना प्रजापति, अर्चना भारती, निखिल यादव, अभिषेक यादव, रविचंद्रन यादव, नितेश यादव, श्यामकरण यादव, विपिन मौर्य, करन साहनी, सृजना यादव, शिल्पा यादव, नितेश यादव, अभिनव यादव, श्वेता विश्वकर्मा, नंदिनी कसौधन, अयांश सिंह, नूरी फ़ातिमा, राज यादव।

Maharajganj News - राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान

सम्मानित पीटीआई शिक्षक
संत कुमार वर्मा, अतुल मणि त्रिपाठी, गुफरान, फराज अहमद, अजीत कुमार राय, रिज़वान अहमद फैज़ी, शांभवी सिंह, शैलेन्द्र पटेल, पुष्पा पाण्डेय, दीनानाथ विश्कर्मा, श्वेता प्रजापति, शमा परवीन, विश्वनाथ प्रजापति, सचिन चौधरी, उमेश यादव, उत्सव शर्मा, पंकज पटेल।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव जीवेश मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, स्पोर्ट कॉर्डिनेटर अभिषेक विश्वकर्मा, सह सचिव राजकुमार जयसवाल, कोषाध्यक्ष रीतेश त्रिपाठी, जियाउल हक, अशोक सिंह, दीपक सिंह, आकर्ष श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सलीम ख़ान, श्वेता प्रजापति सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!