January 7, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

Maharajganj News - DM की अध्यक्षता में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Maharajganj News – DM की अध्यक्षता में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Maharajganj News, Maharajganj DM

महराजगंज। खिचड़ी मेले के सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं भव्य आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा नगर पंचायत चौक कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में खिचड़ी मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि खिचड़ी मेला जनपद की आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ आयोजन है, अतः श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्थ कैंप, खोया-पाया केंद्र, जूता-चप्पल घर, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Maharajganj News - DM की अध्यक्षता में खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

उन्होंने निचलौल एवं महराजगंज मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार स्थापित करने तथा पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाने के निर्देश दिए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को एक सकारात्मक और भव्य अनुभूति हो। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में पार्किंग स्थलों की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत न्यूनतम दो पार्किंग स्थल रिजर्व रखने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने तथा निचलौल एवं झंझनपुर मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बैरीकेडिंग की प्रभावी व्यवस्था कर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने मेला परिसर में तीन शिफ्ट में सफाईकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष शौचालयों की व्यवस्था कर नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर बल दिया।
विद्युत सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत खंभों पर 08 फीट तक इंसुलेशन की व्यवस्था कराने तथा मेला अवधि के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे मेला परिसर में पीए सिस्टम लगवाकर उसके माध्यम से आवश्यक सूचनाओं, दिशा-निर्देशों एवं आपातकालीन घोषणाओं के प्रसारण की व्यवस्था करने को कहा।

इसके साथ ही एकीकृत कंट्रोल रूम स्थापित कर सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से पूरे मेला परिसर की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं, जिससे खिचड़ी मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इसके उपरांत जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और मंदिर परिसर में तहबाजारी और झूलों को लगवाने के दौरान सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार, ईओ नगर पंचायत चौक ओमप्रकाश यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!